शिमला

चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले शिक्षा विभाग अपनाएगा जीरो टॉलरेंस की नीति दोषियों को मिलेगी सजा : रोहित ठाकुर

चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले शिक्षा विभाग अपनाएगा जीरो टॉलरेंस की नीति दोषियों को मिलेगी सजा : रोहित ठाकुर

CM सुक्खू की धर्मपत्नी की राजनीतिक एंट्री पर शिक्षा मंत्री का भाजपा पर पलटवार, अपने गिरेबान में झांक कर देखें परिवारवाद की बात करने वाले

 

पुष्पेंद्र चौधरी : जिला शिमला के चौपाल इलाके में 11 स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामला स्कूली छात्राओं से जुड़ा है ऐसे शिक्षा विभाग भी विभाग के स्तर पर कार्रवाई में जुट गया है. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ़ एक्शन लेगा.

हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह गंभीर विषय सरकार के विवाह के समक्ष आया है उन्होंने कहा कि विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और विभाग पूरा प्रयास करेगा की बच्चों को इंसाफ मिल सके. रोहित ठाकुर ने कहा कि इस तरह के मामले समाज में बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूलों के स्तर पर बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध करवाने के बारे में भी सरकार विचार करेगी और जल्द ही इस मामले को लेकर कैबिनेट में जाएगी.

 

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा कभी सरकार का गुनाह नहीं करेगी वह केवल सरकार का कटाक्ष ही करेंगे. जहां तकu परिवारवाद की बात है, प्रदेश भाजपा में भी इसके अनेक उदाहरण है. ऐसे में इस मसले पर भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. रोहित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मपत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर इनकार कर रहे थे. लेकिन पार्टी आलाकमान के आदेश के के बाद देहरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने कमलेश ठाकुर को देहरा विधानसभा से कांग्रेस का टिकट दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!