एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एच आर टी सी की वॉल्वो बस में सवार कुल्लू के युवक से पकड़ा 23 ग्राम चिट्टे की खेप
एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एच आर टी सी की वॉल्वो बस में सवार कुल्लू के युवक से पकड़ा 23 ग्राम चिट्टे की खेप, स्वारघाट के गरा बगेरी के पास ,नाके के दौरान मिली कामयाबी
राजेंद्र ठाकुर : एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम ने गत रविवार की रात कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरा बगेरी के आर टी ओ बैरियर के पास नाके के दौरान एच आर टी सी की वॉल्वो बस में सवार कुल्लू के एक युवक से 23 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है | हिमाचल पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बस दिल्ली से कुल्लू जा रही थी | आरोपी युवक की पहचान भीम सिंह उम्र 42 साल पुत्र ज्योति राम गांव चोयल डाकघर खोखान तहसील भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है | एएनटीएफ टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को आगामी कारवाई हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर आर टी ओ बैरियर गरा बगेरी के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी | इस दौरान टीम ने एच आर टी सी की वॉल्वो बस नम्बर एच पी 63 सी 3571 को चैकिंग के लिए रोका और जब टीम बस में चढ़ी तो बस में सवार एक युवक टीम को देख बुरी तरह से घबरा गया , जिस पर टीम को शक हुआ और टीम ने जब शक के आधार पर युवक कि तलाशी ली तो उसके कब्जे से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।