हिमाचल

आनी के मेला मैदान से लोगों को योग से निरोग रहने का दिया गया संदेश

आनी के मेला मैदान से लोगों को योग से निरोग रहने का दिया गया संदेश*

 

प्रशासन के साथ साथ स्कूली बच्चों और आम लोगों ने लिया भाग

 

 

विनय गोस्वामी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवस पर उपमंडल स्तर का कार्यक्रम आनी के मेला मैदान में आयोजित किया गया। इस साल योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर में विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और लोगों को योग द्वारा निरोग रहने का संदेश दिया गया। प्रशासन के साथ साथ स्कूली छात्रों और आम लोगों ने उत्साहपूर्वक निरोग रहने के लिए विभिन्न योगिक क्रियाएं पूर्ण की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक आयुक्त (विकास) एवं बीडीओ आनी अमदीप सिंह और तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

इस मौके पर सहायक आयुक्त (विकास) एवं बीडीओ आनी अमदीप सिंह ने कहा कि देश का बड़ा तबका विभिन्न जीवनचर्या की बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है। ऐसे में योग इन बीमारियों को दूर करने के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। लोगों को योग से जोड़ने के लिए हम सभी का सामुहिक प्रयास होना चाहिए ताकि हम निरोगी जीवन जी सकें।

वहीं तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने भी इस दौरान सभी लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न योगिक क्रियाएं अपने जीवन में शामिल करनी चाहिए। स्वस्थ तन और मन के लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, सरस्वती विद्या मंदिर आनी, एचएमएस आनी के छात्रों ने भाग लिया। योग शिविर के समापन अवसर पर उप-मंडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत आयोजित शिविर में भाग लेने के लिए तमाम लोगों और स्कूली छात्रों का आभार जताया। उन्होंने इस वर्ष की योग दिवस की थीम पर भी प्रकाश डाला और कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए ताकि हमारा जीवन निरोगी हो सके। उन्होंने योग को जीवन में अपनाने के लिए प्रण लेने की अपील भी की। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग की ओर से तैनात योग प्रशिक्षकों ने लोगों से योगिक क्रियाएं करवाई।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय लोग, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों सहित करीब 400 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!