वर्तमान प्रदेश सरकार कर्मचारियो एवं पैंशनर्स विरोधी: महासंघ
वर्तमान प्रदेश सरकार कर्मचारियो एवं पैंशनर्स विरोधी: महासंघ
कुनिहार में भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ की बैठक का आयोजन
कुनिहार, (ब्यूरो ): भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ ने पैंशनर्स को नये वेतनमान की बकाया राशि 12 प्रतिशत मॅहगाई राहत की किस्तो का अभी तक भुगतान न किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लिया है। कुनिहार में आयोजित बैठक के दौरान महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि पैंशनर्स के वेतनमान की बकाया राशि की चार किश्ते बकाया है और उपर से मॅहगाई भत्ते की 12 प्रतिशत किश्ते भी अभी देय है । जबकी आगामी जुलाई से यह बढ़कर 16 प्रतिशत होजायेगी। उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2022 जुलाई की किस्त का एरियर 25 महिने का बकाया है । जो अभी तक नहीं मिला है।
जनवरी 2021से जनवरी 2022 के बिच सेवानिवृत हुये कर्मचारियो को आज तक कोई भुगतान नहीं किया गया। शर्मा ने प्रदेश सरकार को घेरते हुवे कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार कर्मचारी वर्ग व पैन्शनरो की विरोधी सरकार है। सरकार मंत्रियो, 6 सी.पी.एस.35 एडवोकेट की फौज के अतिरिकत दो दर्जन सलाहकार व निगम बोर्डो के कैविनेट दर्जे को वेतन भते पर हर माह करोड़ो रुपये खर्च कर रही । जबकि कर्मचारियो व पैन्शनरो को लाभ देने के समय सरकार का खजाना खाली होता। शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने दो वर्षो का एरियर व 12 प्रतिशत मॅहगाई राहत व नये वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया तथा प्रदेश के करीब 2लाख पेंशनरों के बकाया राशि व भते तथा करोड़ो रुपये के चिकित्सा बिलो को नही दिया गया। सैकड़ों पैंशनर्स भत्ते का इन्तजार करते करते स्वर्ग सिधार गये। भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ प्रदेश के सभी पैंशनर्स संघठनो को आगामी संघर्ष के लिए एकजुट होने का आहवान किया।इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,चेत राम स्यामा नंद,भवानी शंकर,जगदीश चंदेल,गोपाल कृष्ण,सुशील शर्मा,भगवान सिंह ओम राणा उपस्थित रहे ।