डीएवी लठियाणी मे नेशनल* स्पोर्ट्स क्लस्टर खेलों का शुभारंभ
डीएवी लठियाणी मे नेशनल* स्पोर्ट्स क्लस्टर खेलों का शुभारंभ
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी में चल रही दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर खेलों का शुभारंभ मुख्यातिथि स्कूल उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक ऊना राजेंद्र कौशल द्वारा झंडा फहराकर, दीप प्रज्ज्वलन , गायत्री मंत्र व डीएवी गान के साथ किया गया।
वॉलीबॉल में अंडर- 14 लड़कों की टीम में डीएवी लठियाणी विजेता व डीएवी सुरंगानी उपविजेता रहे। अंडर- 17 में डीएवी अंबोटा विजेता व डीएवी सुरंगानी उपविजेता विजेता रहे अंडर -19 डीएवी लठियाणी विजेता व डीएवी चंबा उपविजेता रहे। लड़कियों की टीम, वॉलीबॉल में डीएवी लठियाणी विजेता रहे। कबड्डी में अंडर-19 डीएवी चंबा विजेता व डीएवी सुरगानी उपविजेता रहे।
लड़कियों की टीम में अंडर- 14 डीएवी सुरागानी विजेता अंडर-17 डीएवी सुरगानी विजेता और अंडर-19 डीएवी सुरंगानी विजेता डीएवी अंबोटा विजेता रहे। रस्सी कूद प्रतियोगिता में लड़कों की टीम में अंडर- 14 डीएवी चंबा विजेता अंडर -17 डीएवी अंबोटा विजेता लड़कियों की टीम में अंडर- 14 डीएवी अंबोटा विजेता व अंडर- 17 डीएवी चंबा विजेता रहे ।मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के शानदार आयोजन के लिए योग्य प्रधानाचार्य और हितकरों को हार्दिक बधाई और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा से भरा है। अगर विद्यार्थी खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं, इसलिए अपना टारगेट चयन करने के बाद उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें । इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ उनके रेफरी नरेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अजय कालिया, सुरेंद्र कुमार, एल.एम.सी. अध्यक्ष कुलदीप शर्मा