विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत छपरोह कलां में 15 दिन के आचार बनाने के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू…
विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत छपरोह कलां में 15 दिन के आचार बनाने के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया
विकास खण्ड अधिकारी सुभाष अत्री ने किया शुभारंभ
राकेश राणा बंगाणा ऊना — हिमाचल ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से हिमकॉन शिमला के द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत छपरोह कलां में 15 दिन के आचार बनाने के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि , सुभाष अत्री खंड विकास अधिकारी बंगाणा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रधान सुनीता देवी सचिव, संजीव कुमार विनीत कुमार सहगल मुख्य प्रबन्धक हिमकॉन शिमला, मनोज कुमार कोऑर्डिनेटर हिमकॉन, मास्टर ट्रेनर, एनआरएलएम से क्षेत्रीय समन्वयक सुखदेव,मिशन कार्यकारी जतिन शर्मा, अंकुश आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान 25 -30 महिलाओं ने भाग लिया। खंड विकास अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।