चंबा

ज़िला स्तरीय होगा चुवाड़ी छिन्ज मेला— विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

ज़िला स्तरीय होगा चुवाड़ी छिन्ज मेला— विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

सफल आयोजन के लिए एक लाख ग्यारह हजार की राशि देने का किया ऐलान

उपमंडल स्तरीय होगा छिन्ज मेला सिहुन्ता

 Bhushan Gurung : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी छिन्ज मेले (दंगल) को अगले वर्ष से ज़िला स्तरीय मेले के रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले के प्रारूप को लेकर मेला आयोजन समिति जन सहमति के आधार पर
मेले की रूपरेखा तय करे।
कुलदीप सिंह पठानिया आज भटियात उपमंडल मुख्यालय के चुवाड़ी में आयोजित आयोजित छिन्ज मेले की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रमुख हिस्सा हैं। इसे संजोए रखना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। इनसे सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है।
उन्होंने छिन्ज मेला सिहुन्ता को उपमंडल स्तरीय करने की घोषणा भी अपने संबोधन में की।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं का नशे की तरफ बढ़ता रुझान बेहद चिंता का विषय है। शारीरिक दमखम के लिहाज से इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए ।


कुलदीप सिंह पठानिया ने बुद्धिजीवी वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए आगे आए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेला आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए एक लाख ग्यारह हजार की राशि देने की घोषणा की।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले छिंज मेले के शुभारंभ अवसर पर लख दाता मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा की अगवाई की।
विधानसभा अध्यक्ष को आयोजन समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महासचिव कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर ,उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढ़क, प्रधान छिंज मेला कमेटी टेकचंद, उप प्रधान अरविंद पाठक
उप अधीक्षक पुलिस रंजन शर्मा, तहसीलदार सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत बोर्ड पंकज राठौर, कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत राखी कौशल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!