ऊना

डोहगी पंचायत में एक घर पर अचानक पेड़ गिर गया अंदर सोए विधवा सोनिका व उसके दो छोटे छोटे बच्चे सुरक्षित 

डोहगी पंचायत में एक घर पर अचानक पेड़ गिर गया अंदर सोए विधवा सोनिका व उसके दो छोटे छोटे बच्चे सुरक्षित
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के ऊना हमीरपुर नैशनल हाइवे के साथ लगते डोहगी पंचायत में एक पुराना पिपल का पेड़ है।
मंगलवार दोपहर बाद उस पेड़ के दो बड़े डाले शाखाएं टूट गई।और साथ लगते मंदिर तथा घर के उपर जा गिरे।जब साथ लगते घर पर पेड़ गिरा तो उसके अंदर सोनिका पत्नी स्वर्गीय मुरारी लाल तथा उसके छोटे-छोटे दो बच्चे अंदर सो रहे थे।कमान पर तेज धमाका होने पर तीने घबराए तथा चिल्लाते हुए बाहर निकले ।तो देखा की मकान पर पेड़ गिर गया है।
सोनिका के पति मुरारी लाल को गुजरे हुए लगभग छः साल हो गए हैं। सोनिका दिहाड़ी मजदूरी करके अपना व बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।आज मुसिवतों का एक और पहाड़ उस पर गिर गया।
बहीं पर स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि अचानक पेड़ कैसे गिर गया समझ नहीं आ रहा। परन्तु गरीव परिवार के तीनों सदस्य बाल बाल बच गए। राजेश शर्मा ने उपमंडल प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से पिडित परिवार सदस्यों की हर संभव सहायता करने की गुहार लगाई है।
बहीं पर कुटलैहड़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है।पिडित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
बहीं पर उपमंडल बंगाणा के तहसीलदार अमित शर्मा का कहना है कि हल्के के पटवारी तथा कानूनगो को मौके पर भेजा गया है।पिडित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!