भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
संसारपुर टैरस पेयजल परियोजना गर्मियों में उस समय दम तोड़ देती है जब लोगों को पीने तक का पानी भी आई.पी.एच विभाग उपलब्ध नहीं करवा पाता है । पेयजल परियोजना संसारपुर टैरस के तहत हजारों लोगों के घरों तक इस पेयजल परियोजना के तहत पानी दिया जाता है परन्तु गर्मियों में यह परियोजना फेल हो जाती है । इस परियोजना के तहत गर्मियों में ऊंचाई वाले घरों में हफ्तों तक लोग पानी का इंतजार करते रहते है। वहीं स्थानीय लोगों राजेश कुमार, सुशील, परवीन कुमारी, ऊषा रानी, सविता देवी, रजनी देवी, संतोष कुमारी व रणवीर सिंह ने प्रशासन से हर साल होने वाली पानी की समस्या को हल करने की मांग की है ।
वहीं एस.डी.ओ डाडासीबा राकेश कुमार ने कहा कि बिजली की समस्या के चलते पानी की समस्या आई है व इसके लिए बिजली विभाग को बता दिया गया है । आप जैसे ही बिजली की समस्या ठीक होती है पानी सुचारु रूप से आना शुरू हो जायेगा ।