कामरु नाग के मेले के दौरान जिला बिलासपुर के कुठेड़ा पंचायत के लोगो ने रोहांडा में लगाया भगतो के लिए लंगर
कामरु नाग के मेले के दौरान जिला बिलासपुर के कुठेड़ा पंचायत के लोगो ने रोहांडा में लगाया भगतो के लिए लंगर
विनोद चड्ढा कुठेड़ा : 14 जून से 16 जून तक चलने बाले कामरु नाग मेले के दौरान हजारो लोगो के द्वारा लगभाग 8 किलो मीटर की पैदल यात्रा करने के उपरांत कामरु नाग जो कि मंडी जिला का महसूर देवताओ में से एक माने जाते है
बताया जाता है कि जो भी इन दिनों कामरु नाग के मंदिर में सच्ची लगन से माथा टेकते है उसकी सव कामनाये पूरी होती है। आपको पता दे कि रोहांडा से करीव 8 किलो मीटर की खड़ी चढ़ाई को पार करने के उपरांत कामरु नाग झील तक पहुंचा जाता है या झील अरबो के खजानों से भरी पड़ी है कोई भी आज तक इस झील से एक भी पैसा नही चुरा स्का।
आपको बता दे कि रोहांडा मुख्य द्वार पर कामरु नाग समिति कुठेड़ा द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी लोगो के जन सहयोग से लंगर की ब्यबस्था दिन रात चली हुई है। जिसमे सुबह का भोजन फल और दोपहर ओर शाम का भोजन लोगो को लंगर के रूप में मिल रहा है। इस मे कुठेड़ा पंचायत के करीब 20 लोगो द्वारा या सेवा निस्वर्थ भाब से की जा रही है इस कमेटी प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि या लगर पिछले 11 सालों से निरंतर रोहांडा में 11 जून से 15 जून तक भगतो के लिए लगाया जाता है। इस लंगर में हजारों की संख्या में लोग लंगर ग्रहण करते है जिसमे कुठेड़ा पंचायत के बहुत से लोग इसमे अपना साथ देते है और इस पुण्य के कार्य मे अपना सहयोग करके पूण्य का काम करते है। इस मे खास बात या है कि इस लंगर में कुठेड़ा की महिलाएं बच्चये और बजुर्ग वह नोजवान बढ़ चढ़ कर हिसा ले रहे है जो लोगो के लिए एकता की मिसाल पेश कर रही है।