डडराणा जंगल में भडकी आग
डडराणा जंगल में भडकी आग, वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, लाखो की वन सम्पदा और सैंकड़ो जंगली जानवरों-जीवो को बेघर होने से बचाया
राजेंद्र ठाकुर : गुरूवार देर शाम करीब चार बजे वन परिक्षेत्र कार्यालय स्वारघाट के अंतर्गत आने वाले डडराणा जंगल में नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली के किनारे से आग भडक गई | देखते ही देखते आग पुरे जंगल में भडक गई | हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पा लिया गया है |
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन वन विभाग और स्थानीय लोगों ने लाखो की वन संपदा को तबाह होने से बचा लिया है | वन विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार, पवन कुमार, फायर वाचर सुनील कुमार और स्थानीय लोग राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, धर्मपाल, रमेश चंद, सुख राम आदि ने कड़ी मशक्कत और सुझबुझ भरे प्रयासों से जंगल की आग पर काबू पा लिया है |