राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सुरियां में सात दिवसीय पर्यावरण संरक्षण संबंधी समर कैंप का हुआ प्रारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सुरियां में सात दिवसीय पर्यावरण संरक्षण संबंधी समर कैंप का हुआ प्रारंभ
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सुरियां में सात दिवसीय पर्यावरण संरक्षण संबंधी समर कैंप का प्रारंभ धूमधाम से हुआ । इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल के द्वारा की गई ।विद्यालय के पौंग इको क्लब प्रभारी श्रीमती मीना तथा इको क्लब के लगभग 100 बच्चों ने इस कैंप में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।प्रधानाचार्य ने बताया की कैंप के दौरान रोजाना विभिन्न विषयों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा ।प्रथम दिन बच्चों को पर्यावरण के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव देने के लिए छात्रों को पोंग जलाशय के नजदीक प्रकृति भ्रमण करवाया गया ।उपरांत विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे पोस्टर मेकिंग पेंटिंग तथा तथा स्लोगन लेखन करवाया गया ।कैंप के दौरान ऊर्जा सरक्षण,जल संरक्षण,सिंगल यूज पलास्टिक पर रोक,इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर कार्यक्रम होंगे।सभी प्रतिभागी बच्चों ने पर्यावरण के संरक्षण करने को संरक्षण करने का प्रण लिया तथा आगामी सत्र में अधिक से अधिक पौधे आरोपित करने की शपथ ली।
इस इस मौके पर प्रवक्ता सोनिका, पुनीत मंडल, सुदेश कुमार निर्दोष शर्मा केवल कृष्ण राकेश कुमार शिव कुमार तथा रेनू बाला उपस्थित रहे। एसएमसी प्रधान शाम स्वरूप शर्मा ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।