शिमला

हाटी छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय ने गठित की नई कार्यकारिणी

हाटी छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय ने गठित की नई कार्यकारिणी

अनिल चौहान जी को सौंपी संगठन की कमान, समीर ठाकुर होंगे महासचिव…

रवींद्र चौहान कोषाध्यक्ष , प्रवीण ठाकुर मीडिया प्रभारी..

शिमला, आज जिला सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समिति की हि. प्र. विश्विद्यालय इकाई का गठन हुआ है। इस संबंध में विश्विद्यालय में विशेष बैठक हुई। इसमें हाटी छात्र संगठन की कमान अनिल चौहान जी को सौंपी गई। उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। समीर ठाकुर को महासचिव का जिम्मा दिया गया,जबकि रवींद्र चौहान कोषाध्यक्ष होंगे।

बॉक्स: यह बनी नई कार्यकारिणी..
अध्यक्ष अनिल चौहान , उपाध्यक्ष बलदेव साम्याल और नेहा ठाकुर ,

महासचिव समीर ठाकुर, संयुक्त सचिव सचिन तोमर , कोषाध्यक्ष रवींद्र चौहान,कानूनी सलाहकार कुलवीर ठाकुर और ऋषब नेगी,
मुख्य सलाहकार प्रदीप सिंगटा , काकू ठाकुर ,वीरेंद्र चौहान , कपिल कपूर

मुख्य प्रवक्ता कृष्ण प्रताप ,मीडिया प्रभारी प्रवीण ठाकुर
इस बैठक में रवींद्र चौहान ,शिवम पुंडीर,प्रतिभा पुंडीर,शालू ,प्रेमलता,तनुजा नेगी,काजल,पिंकी,विनय पुंडीर,विवेक तोमर,प्रवीण ठाकुर,सुभाष,रवींद्र सिंह ,पूजा चौहान ,अंबिका कंवर ,डिम्पल ,साक्षी कंवर, राहुल ठाकुर ,रिंकु चौहान ,बँटी ,दिशांत, सचिन ,रोहन ,सृष्टि, धीरज ,राकेश ,मयंक ,रोनिक ,निखिल ,राकेश सिंगटा ,अनुज ,योगेन्द्र, पीयूष ,निशांत ,प्रणकुर, नेहा ,मानसी ,अंकिता ,कृष्ण प्रताप ,राजेश ,अभिषेक ,दीपक ,सचिन ,अनिल ,संजय नेगी ,अमन चौहान उपस्थित रहे।

नवगठित समिति ने भरोसा जताया है कि ये समिति हाटी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए हर तरह से कार्य करेगी। और न्यायलय में लंबित हाटी मुद्दे के लिए भी लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!