बुधवार देर रात को भारी तुफान पड़ने से नलवाडी तलमेहडा सड़क पर यातायात आठ से दस घंटे प्राभावित रहा
बुधवार देर रात को भारी तुफान पड़ने से नलवाडी तलमेहडा सड़क पर यातायात आठ से दस घंटे प्राभावित रहा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में बुधवार देर शाम को भारी वारिश होने से जहां पर प्रचंड गर्मी से राहत मिली बहीं पर जंगलों में पिछले दिनों शरारती तत्वों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जंगल जलाने से जंगली जानवर पीने के पानी के लिए जगह-जगह भटक रहे थे। बुधवार शाम को वारिश होने से जंगली जानवरों ने भी राहत की सांस ली होगी।
बहीं पर बुधवार देर रात को भारी तुफान तथा हल्की बूंदा-बांदी होने पर जहां पर मौसम में थोड़ा बदलाव आया बहीं पर तुफान पड़ने से कई घरों की टीम पोश शैड तथा डीश उखाड़ फैंकी,बहीं पर आम के पेड़ों के नीचे आम के छोटे-छोटे आम के फल काफी संख्या में गिरे।
बहीं पर नलबाड़ी तलमेहडा सड़क के मध्य कोकरा गांव के नजदीक मेन सड़क पर आम के पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाएं गिरने से लगभग आठ से दस घंटे यातायात प्रभावित रहा। हालांकि गांव वासियों के सहयोग से उस बड़े पेड़ को सड़क से हटाने में गांव वालों में अशोक ठाकुर,तरसेम लाल,अजय ठाकुर,रवि ठाकुर,विनय भारद्वाज सहित अन्य युवाओं ने मिलकर सहयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में मदद की।
बहीं पर लोक निर्माण विभाग बंगाणा के सहायक अभियंता संजीब गौतम का कहना है कि विभाग द्वारा कर्मचारियों को मौके पर भेज कर पेड़ को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू रूप से खोल दिया है।