बकलोह /आज से शुरू हुआ स्वामी हरि गिरि महाराज के आश्रम में सुबह सात बजे पुराण आगमन और व्यास स्वागत
Bhushan Gurung: बकलोह /आज से शुरू हुआ स्वामी हरि गिरि महाराज के आश्रम में सुबह सात बजे पुराण आगमन और व्यास स्वागत किया गया। उसके बाद ठीक 9 बजे पुराण आगमन व कलस यात्रा किया गया।आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा जिसके आयोजक है भगमत रसिकजन घटासनी स्कूल के कुछ एक स्टाफ के द्वारा करवाया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक आचार्य अरुण देव जी ने बताया कि आज सुबह पहले सबसे पहले स्वामी राजेश्वरा नन्द भारती जी और हरी गिरि जी महाराज जी के मंदिर परिसर से समस्त महिलाओं के द्वारा सिर मे कलस उठाकर झांकी निकाली गई।जो कालूगंज के नागेश्वर धाम मंदिर में जाकर संपन्न हुआ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद सही महिलाओं द्वारा अपने-अपने कलश में वहां के मंदिर से प्राकृतिक जल स्रोत से जल भरवाकर सभी महिलाओं के द्वारा अपने-अपने सिर में उठाकर भगवत गीता स्थल तक पहुंचे ।
श्रीमद् भागवत गीता की पूजा अर्चना के बाद आचार्य अरुण देव जी के द्वारा अपने मधुर वाणी के द्वारा भागवत गीता का शुभारंभ किया गया। आचार्य अरुण देव जी के द्वारा अपने मधुर वाणी के द्वारा लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया गया। उन्होने बताया कि हर रोज शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक भजन कीर्तन और आरती की जायगी। जिसमे आप सब सादर आमंत्रित हो आचार्य अरुण देव जी ने बताया कि 3 जुलाई को 10 बजे आहुति डाली जाएगी।उसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा ।