बागीपुल के शाड़नू मेले में निकली देवी देवताओं की अद्भुत झांकियां
बागीपुल के शाड़नू मेले में निकली देवी देवताओं की अद्भुत झांकियां
16 जून को हिमाचली लोकगायक राज ठाकुर, नाटीकिंग पीसी डोगरा, ड्रीमगर्ल फेम पूजाकश्यप मेले में मचाएंगें धमाल
विनय गोस्वामी : निरमंड के बागीपुल का तीन दिवसीय शाड़नू मेला 14 जून से शुरू हुआ और शनिवार को मेले के दूसरे दिन देवसंस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली।
शनिवार को देवताओं की झांकी भागेश्वरी मंदिर से पूरे लाव- लश्कर के साथ बागीपुल बाज़ार होकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान तक निकली और बाद में यहां पारंपरिक वेश भूषा में एक भव्य नाटी का आयोजन हुआ।
जिसमें यहां के रीति रिवाजों की विशेष झलक देखने को मिली। मेला कमेटी प्रधान ने बताया कि मेले में लोकनृत्य और महिलाओं की रस्साकाशी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष झलक रही। उन्होंने कहा कि मेले के अंतिम दिन रविवार 16 जून को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ हिमाचली लोकगायक राज ठाकुर, नाटीकिंग पीसी डोगरा, ड्रीमगर्ल फेम पूजा कश्यप मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।