औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में पैर फिसलने से फैक्ट्री के अपशिष्ट जल टैंक में गिरने से व्यक्ति की मौत
सुशील कुमार : संसारपुर टैरस के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रीमियम एल्कोवेव प्राईवेट लिमिटेड शराब फैक्टरी में एक युवक की अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र टैंक में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार (23) पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव सोहल तहसील धारीवाल जिला गुरदासपुर पंजाब फैक्टरी में मक्की लेकर आने वाली गाड़ी में बतौर परिचालक आया था। शुक्रवार शाम को ट्रक चालक ने गाडी को फैक्टरी के अनलोड स्टोर में लगा दिया व खुद चालक व परिचालक गाडी से उतर गए। इसके बाद चालक फैक्टरी की कैंटीन में चला गया व प्रदीप फोन पर बात करते हुए फैक्टरी के अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र टैंक की तरफ चला गया।
करीब 9 बजे के बाद जब प्रदीप कुमार खाना खाने कैंटीन की तरफ नहीं आया तो चालक उसे ढूंढने लगा व काफी ढूंढने पर जब प्रदीप नहीं मिला तो इसकी सूचना फैक्टरी सिक्योरिटी को दी गई क्योंकि उसका फोन भी बंद आ रहा था। घंटों बाद ईटीपी टैंक में प्रदीप की चप्पलें तैरती हुई मिलीं व फिर अंदेशा लगाया गया कि प्रदीप ईटीपी प्लांट के टैंक में गिर गया है। वहीं इसकी सूचना संसारपुर टैरस चौकी में दी गई । सूचना मिलते ही एस आई संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया। एसआई संजय शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है
वहीं डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिलने के उपरांत शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।