न्याय ना मिलने पर जिला बिलासपुर की रघुनाथपुरा पंचायत के अमरजीत के द्वारा मशाल हाथ लेकर राज्यपाल से शिमला मिलने के लिए जाते हुये l
न्याय ना मिलने पर जिला बिलासपुर की रघुनाथपुरा पंचायत के अमरजीत के द्वारा मशाल हाथ लेकर राज्यपाल से शिमला मिलने के लिए जाते हुये l
विनोद चड्ढा कुठेड़ा : जिला बिलासपुर की रघुनाथपुरा पंचायत के अमरजीत के द्वारा अपने जमीनी विवाद के मसले का स्थायी समाधान नहीं होने के चलते अब जिला बिलासपुर की रघुनाथपुरा पंचायत के अमरजीत मशाल हाथ लेकर राज्यपाल से शिमला मिलने के लिए पैदल रवाना हुए हैं। राज्यपाल से मिलने को लेकर पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अमरजीत ने बिलासपुर में एसपी बिलासपुर, एएसपी बिलासपुर से मुलाकात की। अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया।
अमरजीत का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी जमीन पाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। जमीनी विवाद होने के चलते उन्हें और उनके परिवार को खतरा भी बना हुआ है। अब वह प्रशासन के पास गुहार लगाकर थक चुके हैं। जिसके चलते वह शिमला में राज्यपाल से मिलने के लिए पैदल यात्रा करेंगे।