हिमाचल

U-19 छात्र वर्ग में खरगा स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन, खो-खो में पिछले 20 वर्षों से दबदबा बरकरार

U-19 छात्र वर्ग में खरगा स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन, खो-खो में पिछले 20 वर्षों से दबदबा बरकरार

 

डीपीई संतोष चौहान व शारीरिक शिक्षक बलदेव नेगी की मेहनत एक बार फिर रंग लाई

 

 

विनय गोस्वामी : निरमंड खण्ड की U-19 छात्र वर्ग की खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगीपुल में 19 जून से 21 जून 2024 तक हुआ।

इस प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के लगभग 361 छात्रों ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा ओवरऑल चैंपियन बना। वॉलीबॉल व खो -खो में खरगा ने प्रथम स्थान हासिल किया इसके अलावा कबड्डी और बैडमिंटन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया , खो-खो में पिछले लगभग 20 वर्षों से खरगा स्कूल का दबदबा बरकरार रहा है। क्षेत्र के लोग विद्यालय की इस सफलता से काफी प्रसन्न हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर खंड खेल प्रभारी और राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित डीपीई दयानंद ठाकुर भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र रावत ने सभी खिलाड़ियों तथा टीम कोच को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!