राजा का तालाब में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन
राजा का तालाब (कांगड़ा);संत निरंकारी सत्संग भवन शाखा राजा का तालाब में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन शिविर का आयोजन किया गया।उक्त रक्तदान शिविर जोनल इंचार्ज कांगड़ा 3 ए के महात्मा डा.के.सी.धीमान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।रक्तदान शिविर में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कांगड़ा स्थित टांडा की टीम ने अपनी विशेष सेवाएं दीं। इस मौके पर निरंकारी मिशन के गुरु प्रेमी भक्तों व क्षेत्र के अन्य वीरों ने इस पुनीत कार्य में अपना रक्त दान किया।इस अवसर पर टांडा की टीम ने कुल 138 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया। इस मौके पर सत्संग का भी आयोजन किया गया।
जिसमें जोनल इंचार्ज महात्मा डा. केसी धीमान ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त दान के आगे अन्य दान भी फीके पड़ जाते हैं। इसलिए रक्त दान को महादान कहा गया है।उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से कई तरह की बीमारियों से हमें निजात मिलती है।नियमित रूप से रक्तदान शरीर के लिए बेहतरीन टॉनिक का कार्य करता है। वहीं आपात स्थिति में ब्लड की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को नई जिंदगी दी जा सकती है।उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा कहते हैं कि खून नाड़ियों में बहना चाहिए, न कि नालियां में बहना चाहिए।इस मौके पर रक्त वीरों व अन्य लोगों के लिए धाम व जलपान का आयोजन भी किया गया।