कुफटू विद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस कार्यक्रम
कुफटू विद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस कार्यक्रम
कुनिहार, (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफटू में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम साक्ष्य स्पष्ट है, रोकथाम पर निवेश करें” के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंतर सदन भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग, चित्रकला व नारालेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशीले पदार्थो से दूर रखना और नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाना है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नशे की लत से होने वाले खतरो को अपने भाषण के माध्यम से प्रतिभागियो ने उजागर किया। भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुमारी सानवी कक्षा आठवीं प्रथम स्थान, कुमारी हर्षिता आठवीं कक्षा ने द्वितीय स्थान व कुमारी प्रियंका आठवी कक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग में सुजल गर्ग जमा एक कक्षा ने प्रथम स्थान, ध्रुव शर्मा जमा दो कक्षा ने द्वितीय स्थान व यश कक्षा नवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला में कुमारी नीलम कक्षा सातवीं प्रथम, कुमारी राइमा परमार कक्षा सातवीं ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी हिमांशी कक्षा आठवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मृति नेस्टा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वस्थ व नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए नशे पर पूर्ण अंकुश लगाना होगा साथ ही दवा व्यापार के जोखिमों के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ भी ली।