शिमला

ग्रीष्मोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

ग्रीष्मोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत सायं अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रीष्मोत्सव शिमला एक ऐतिहासिक उत्सव है तथा वे शुरू से इस उत्सव का आनंद लेते आए हैं और हमारा प्रयास है कि शिमला में अधिक से अधिक पर्यटक आएं तथा यहां की वादियों का लुत्फ उठाएं तथा आनंदित होकर यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं, जिनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में अनेक मेले आयोजित किए जाते हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्मारिका का विमोचन भी किया।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आयोजन समिति अनुपम कश्यप ने मुख्यतिथि तथा अन्य अथितिगणों को सम्मानित किया।
आखिरी संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
ग्रीष्मोत्सव में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बाल आश्रम टूटीकंडी, बाल आश्रम मशोबरा के छात्र-छात्राओं द्वारा मनभावन प्रस्तुति दी गई।
ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकारों ने प्रतिदिन बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप व कठपुतली की प्रस्तुति दी।
ग्रीष्मोत्सव के आखिरी दिन राजकीय उच्च पाठशाला कैथू, चौप्सली स्कूल शिमला, एनजेडसीसी पटियाला उत्तराखंड (जोनसारी नृत्य) पंजाब, एनजेडसीसी पटियाला पंजाब (भांगड़ा और जिंदुआ), एनजेडसीसी पटियाला उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा (बरसाना की होली, मयूर नृत्य) प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर. एस. बाली, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, कमांडर आरट्रैक लेफ्टनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, जनरल ऑफ स्टाफ लेफ्टनेंट जनरल डी एस कुशवाह, विधायक विनोद कुमार व रीना कश्यप, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष वन विकास निगम केहर सिंह खाची, उप- महापौर उमा कौशल, उपाध्यक्ष एचपीआईडिसी विशाल चम्बियाल, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!