ऊना

पिपलू में शराब ठेका खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध

पिपलू में शराब ठेका खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध ,तहसीलदार ने ग्रामीणों  को दिया आश्वासन नहीं खुलने देंगें ठेका
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– जिला ऊना की सोहलासिंगी धार पर स्थित पिपलू नरसिंह मंदिर के नाम से प्रसिद्ध व ऐतिहासिक स्थान के नजदीक ग्राम पंचायत पिपलू में देर रात शराब की सब ब्रांच खोलने की तैयारी की गई और शुक्रवार सुबह दुकान खोल दी गई थी। शराब ठेका पिपलू बाजार में खोला जा रहा था। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। ग्रामीणों का कहना है की पिपलू  देव स्थान है यहां मन्दिर और मस्जिद दोनों ही हैं इसके अलावा स्कूल भी नजदीक है।  मिली जानकारी से पता चला है की जो एनओसी दी गई है उसमें डाकघर और लोकमित्र केन्द्र को टी स्टाल बताया गया था। जोकि बिल्कुल  गलत है। लेकिन जहां ठेका खुल रहा था वहां पास में डाकघर और लोकमित्र केन्द्र, पटवार केन्द्र, साथ में सोसायटी है।
शुक्रवार सुबह ग्रामीण महिला, पुरूष पिपलू पहुंच गए और शराब की दुकान बंद करवा दी। वहीं प्रशासन से मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने की बात कहने लगे। लेकिन जब दोपहर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने रोड़ बंद कर दिया। जहां स्थानीय प्रशासन मुर्दाबाद और हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। फिर मौके पर पुलिस विभाग ने पहुंचकर रोड़ खुलवाया और लोगों को आश्वासित किया।  इसके बाद तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की और मौके पर ही शराब को वहां से वापिस भेजा। और कहा कि जैसा लोग कह रहे हैं वैसा ही होगा पिपलू में ठेका नहीं खोला जाएगा।
जब इस संबंध में बीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया, ग्राम पंचायत उप प्रधान अवनीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ हैं और यहां ठेका नहीं खुलना चाहिए।और हम भी नहीं चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!