लंबे संघर्ष के बाद विवाद सुलझने से सुकनाड़ा वार्ड एक कि पेयजल समस्या हल होने की बढ़ी उम्मीद
लंबे संघर्ष के बाद विवाद सुलझने से सुकनाड़ा वार्ड एक कि पेयजल समस्या हल होने की बढ़ी उम्मीद
जलशक्ति विभाग ने पाइप लाइन विछाने का कार्य किया शुरू
प्रेम स्वरूप शर्मा : लंबे संघर्ष के बाद सुकनाड़ा पंचायत के वार्ड एक के दस घरों की पेयजल समस्या हल होने की उम्मीद जग गई है। जलशक्ति उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत सुकनाड़ा पंचायत के वार्ड एक व नगरोटा सूरियां पंचायत के वार्ड सात के ग्रामीण पिछले एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। जलशक्ति विभाग पेयजल समस्या को हल करने के लिए जहां से पाइप लाइन विछाना चाह रहा था वहां से कुछ ग्रामीण पाइप लाइन नहीं विछाने दे रहे थे। पाइप लाइन विछाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए छह महीने तक जलशक्ति विभाग मनाने में लगा रहा। जबकि जहां से पाइप लाइन विभाग विछा रहा था वह जमीन जलशक्ति विभाग की ही है।
तंग आकर जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता राम कुमार व कनिष्ठ अभियंता रजनीश ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जलशक्ति विभाग ने नगरोटा सूरियां पुलिस की मदद ली, तब जाकर विरोध करने वाले शांत हुए और इस शर्त पर पाइप लाइन विछाने की अनुमति दी कि उनके 25 घरों को भी इसी पाइप लाइन से कनेक्शन देने की मांग की। इस पर जलशक्ति विभाग ने कनेक्शन देने का आश्वासन दिया। बहरहाल अब विभाग ने पाइप लाइन विछाने का कार्य शुरू कर दिया है और सप्ताह के भीतर सुकनाड़ा के वार्ड एक व नगरोटा सूरियां के वार्ड सात की पेयजल समस्या हल हो जाएगी।