मास्टर्स एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में अमर सिंह खनौडिया ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल।
मास्टर्स एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में अमर सिंह खनौडिया ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल।
शुभम सूद : जोगिंदर नगर उपमंडल के चौंतड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत सैंथल पड़ैन के उप प्रधान अमर सिंह खनौडिया ने 67 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबी कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है बता दें कि अयोध्या कैंट के भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 5 जून से 7 जून तक संपन्न हुई, जिसमें देश के 22 राज्यों तथा तीन पड़ोसी देश क्रमशः बांग्लादेश श्रीलंका और नेपाल के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया हिमाचल प्रदेश से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें ग्राम पंचायत सेंथल पडैन के उप प्रधान अमर सिंह खनौडिया ने 67 वर्ष की आयु में लंबी कूद में गोल्ड मेडल तथा तिहरी कूद (ट्रिपल जंप) में सिल्वर मेडल हासिल किया।
तथा ऊना के ओमप्रकाश ने 5000 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक और 10 हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ऊना के ही अजीत सिंह ने 65 प्लस आयु वर्ग में 10000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया अमर सिंह खनौडिया ने कहा कि वह पिछले दो महीने से नई दिशा आर्य पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौतड़ा में बतौर हैंडबॉल कोच कबड्डी तथा योगा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रबंध निदेशक पमल चौहान प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ नई दिशा पब्लिक स्कूल ने अमर सिंह खनौडिया को बधाई दी है।