मॉनसून की हिमाचल प्रदेश में दस्तक , 29 व 30 को भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून की हिमाचल प्रदेश में दस्तक ,29 व 30 को भारी बारिश का अलर्ट,राजधानी शिमला में गत 24 घण्टों में बरसे सबसे अधिक बारिश
पुष्पेन्द्र चौधरी : हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है।मानसून के दस्तक के साथ ही राजधानी शिमला में इसका प्रचंड रूप देखने को मिला।राजधानी में जगह जगह भूस्खलन व चट्टाने दरकने के समाचार है।जिससे वाहन भी इसकी चपेट में आ गए में गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।शिमला के साथ सटे जुब्बरहट्टी में 136 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।वहीं मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना जताई है।अगले 72 घण्टों के लिए 29 व 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हेमराज वर्मा ने कहा कि गुरुवार 28 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है।उन्होंने कहा कि मानसून का असर अब पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।विभाग ने अगले 72 घण्टे 29 व 30 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।कांगड़ा ,चंबा,कुल्लू सोलन,सिरमौर शिमला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।एक सप्ताह तक भारीवर्षा का क्रम जारी रहेगा।