मिस्टर इंडिया बने स्थाना निवासी युवक को पूर्व वन मंत्री ने रैहन में किया सम्मानित
मिस्टर इंडिया बने स्थाना निवासी युवक को पूर्व वन मंत्री ने रैहन में किया सम्मानित
दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में जीता था खिताब
उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा स्थाना के सेना जबान कपिल ने दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के 100 किलोग्राम भार में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता है ।
जोकि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है ।
इसी कड़ी में पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने रैहन में आयोजित एक सम्मान समारोह दौरान मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने बाले कपिल को सम्मानित किया । इस दौरान जानकारी देते हुए पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे छोटे से ग्रामीण क्षेत्र के युवा ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाते हुए मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया है ।
वहीं मिस्टर इंडिया बने कपिल ने बताया दिल्ली में आयोजित 100 किलोग्राम भार की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से करीब 870 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।
जिसमे आप सब जनता के आशीर्वाद से उक्त खिताब उन्हें हासिल हुआ है ।
उंन्होने युबाओ से आह्वान किया कि वह इस भागदौड़ भरी जिंदगी में नशे की तरफ प्रेरित न होकर अपने शरीर को मजबूत करने पर फोकस करें ।
कहा शरीर तन्दरुस्त रहेगा तभी बाकी कार्य आप कर पाएंगे । कहा उनकी प्राथमिकता रिटायरमेंट के बाद क्षेत्र में एक ऐसी अकादमी का निर्माण करबाना है। जिसमे युवाओं को अपनी हैल्थ को बरकरार रखने के टिप्स दिए जाएंगे । ताकि वह भी हैल्थ के प्रति गम्भीर रहें। इस मौके पर हवलदार सुशील शर्मा ,कैप्टन मान सिंह ,कैप्टन जगदीश, सुवेदार रविंद्र ,हवलदार जितेंद्र,हवलदार रविन्द्र,हवलदार पूर्ण ,मंडलाध्यक्ष राजिंदर राणा, गुरनेश शर्मा ,महिला मोर्चा अध्यक्षा अंबिका पठानिया, निशा डडवाल,सुमन गौड़ सहित अन्य कई भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित