वन तस्करों की अब खैर नहीं,तीन दिन में 24गाडियां पकड़ी होगी सख्त कानूनी कार्रवाई –सुशील राणा
वन तस्करों की अब खैर नहीं,तीन दिन में 24गाडियां पकड़ी होगी सख्त कानूनी कार्रवाई –सुशील राणा
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से शरारती तत्वों द्वारा जंगलों को जलाया गया। परन्तु इन शरारती तत्वों द्वारा हर क्षेत्र में जंगली वन संपदा को जला कर राख कर दिया।
बहीं पर अमर उजाला ने पिछले दिनों अवैध कटान माफिया के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। परन्तु वन माफिया तथा शरारती तत्वों द्वारा जंगल में आग लगाने का काम शुरू कर विभाग को आग बुझाने में उलझा दिया। परन्तु वारिश होते ही जंगलों की आग ठंडी पड़ते ही जिला ऊना वन मंडल अधिकारी सुशील राणा ने चार दिन पहले ही सभी वन विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए थे।कि जंगलों में आग लगाने बालों जंगलों में अवैध शिकार करने बालों तथा तथा अवैध कटान माफिया के लोगों को किसी भी किम्मत में बक्शा न जाए।वन विभाग की टीम ने तीन दिन पहले गगरेट अम्ब मे अवैध कटान की 12गाडियां पकड़ी।
बहीं पर शुक्रवार देर रात जिला वन मंडलाधिकारी सुशील राणा की अध्यक्षता में उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके अवैध कटान की 12गाडियां पकड़ी, जिसमें बिरोजा की दो,खैर की एक तथा दस गाडियां बालन की पकड़ी जो कि बिना परमिट काट कर अन्य स्थानों पर ले जाई जा रही थी।सभी बाहन चालकों सहित सभी गाड़ियों को वन विभाग ने कब्जे में लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहीं पर जिला ऊना वन मंडलाधिकारी सुशील राणा का कहना है कि तीन दिनों के भीतर क्षेत्र में अवैध कटान की 24गाडियों को हिरासत में लिया गया है।इन सभी गाड़ियों को गगरेट, भरवाई वन विभाग के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बहीं पर जिला ऊना वन मंडलाधिकारी सुशील राणा का कहना है कि तीन दिनों के भीतर क्षेत्र में अवैध कटान की 24गाडियों को हिरासत में लिया गया है।इन सभी गाड़ियों को गगरेट, भरवाई वन विभाग के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।बहीं पर सुशील राणा ने बताया कि सभी टीम सदस्यों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जंगल में मधुमक्खियों का शहद चोरी करने वाले,अवैध शिकार करने वाले अवैध कटान माफिया के लोगों को किसी भी किममत में बक्शा नहीं जाएगा जो भी शिकंजे में आएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।