वनों को बचाएंगे तो ही शुद्ध हवा पाएंगे मानसी राणा
वनों को बचाएंगे तो ही शुद्ध हवा पाएंगे मानसी राणा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — महामहिम राज्यपाल पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित दा भारत स्काउट एवं गाइड की गाइड मानसी राणा का कहना है कि वन हैं तो हम हैं,अगर हम वनों को बचाएंगे तो ही शुद्ध हवा पाएंगे,मानसी राणा का कहना है कि वनों को बचाना केबल वन विभाग की ही जिम्मेदारी नहीं है वनों को बचाना हम सभी का दायित्व बनता है।बहीं पर मानसी राणा ने पुलिस तथा वन विभाग से भी आग्रह किया है कि जो लोग भी वन संपदा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
अगर इन वन काटुओं को सख्त कानूनी कार्रवाई होगी तभी और लोगों को सबक़ मिलेगा।कि वनों को जलाने या काटने पर सजा का भी प्रावधान है।अगर इन लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो इन लोगों के हौसले बुलंद होते जाएंगे।इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करना होगा।