पंजपीरी-ज्योरीपतन सडक पर कार पलटने से एक कार सवार घायल, एम्स बिलासपुर में चल रहा है इलाज
पंजपीरी-ज्योरीपतन सडक पर कार पलटने से एक कार सवार घायल, एम्स बिलासपुर में चल रहा है इलाज
राजेंद्र ठाकुर : सोमवार सुबह पंजपीरी-ज्योरीपतन सडक पर कुटैहला स्थान पर जकातखाना से स्वारघाट की तरफ आ रही एक कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क की पैरापीट से टकराने के बाद सडक के बीचोबीच पलट गई | कार में ड्राईवर सहित तीन लोग सवार थे | इस हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि कार चालक व महिला बाल-बाल बच गए है | बताया जा रहा है कि कार सवार एचडीएफसी बैंक बद्दी के कर्मचारी है और बिजली महादेव घुमने के बाद वापिस लौट रहे थे कि कुटैहला के पास कार का टायर फट गया जिससे यह हादसा पेश आया |
हादसे के बाद सडक के दोनों और वाहनों की कतारे लग गई | स्थानीय लोगो और वाहन चालको ने कार के शीशे तोड़कर तीनो को बाहर निकाला | मौके पर पहुंची सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के कर्मियों ने तीनो को प्राथमिक उपचार दिया और गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्स बिलासपुर पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चला हुआ है | वहीँ स्थानीय थाना स्वारघाट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को सडक से हटा कर सडक को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है |