रायथाची (मनुऋषि) के सानिध्य में विधिवत रूप से मनाया गया मेला रायसैन कोट
रायथाची (मनुऋषि) के सानिध्य में विधिवत रूप से मनाया गया मेला रायसैन कोट
विनय गोस्वामी : देवता रायथाची (मनुऋषि) के सानिध्य में शनिवार को रायसैन कोट मेला विधिवत रूप से मनाया गया। देवता रायथाची अपने देवालय से रायसैन के लिए अपने पारम्परिक परम्परा का निर्वहन करते हुए मेला ग्राउंड पहुंचे जहाँ विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना की गयी। पूजा अर्चना के बाद देवता ने ढोल नगाड़े की थाप पर पारम्परिक नृत्य किया। मेले के आयोजन के बाद देवता रायथाची के कारदार हेमदत्त शर्मा के आदेश अनुसार देवता की नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें आम लोगों की सहमति से डिम्पल माही शर्मा को सचिव बनाया गया तो वहीं बैनीप्रसाद को देवता के कुठेला (भंडारी) बनाया गया।
इसके अलावा किशोर कुमार, देवकी नंद, पूर्ण चंद, रूप लाल, विसन ठाकुर को दरोगा नियुक्त किया गया। मुख्य सलाहकार के लिए एबन शर्मा,तमेश,योगी, टीटू शर्मा, सत्या देव, डीमा राम को चुना गया। डीमाराम को पुजारी नियुक्त किया गया।
सचिव डिम्पल माही शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और अगर कुछ समस्याएं हैं जिनके लिए सरकार व आनी विधानसभा के विधायक से सहयोग लेंगे, उम्मीद है कि सरकार व विधायक हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस बैठक में गोपाल, हंस राज,शेर सिंह, जॉनी, योगु, गौरव ,दिलीप कुमार, रूप चंद गुर, केशव राम, प्यारे लाल के अलावा बहुत से लोगों ने भाग लिया।