हिमाचल

श्वाड स्कूल में अंडर-19 गल्र्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

श्वाड स्कूल में अंडर-19 गल्र्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

 

17 स्कूलों के 251 प्रतिभागी छात्राएं दिखा रही है दमखम

 

विनय गोस्वामी  : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्वाड़ में तीन दिवसीय अंडर-19 गल्र्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो चुका है। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा खिलाड़ी रामकुमार कटोच ने मुख्यातिथि बतौर शिरकत करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का छात्रों के जीवन का एक अहम हिस्सा है। खेलों में रूचि रखने से शारीरिक व बोद्धिक विकास होता है। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रूपये की सहयोग धनराशि भेंट की। इससे पूर्व मुख्यतिथि का स्कूल प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि को सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी और खेलों में नियमों का पालन करने की शपथ ली गई।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में खंड की 17 स्कूलों की 251 छात्रा प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। जिसमें वाॅलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। शुभारंभ अवसर पर पहला मैच सम्पन्न हुआ जिसमें बैडमिंटन के पहले मैच में दलाश ने कुंगश को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अस अवसर पर चमन लाल, प्रधानाचार्य खेमसिंह जम्बाल, एसएमसी अध्यक्ष तिलक गौत्तम, रामलाल आजाद, राकेश शर्मा, संजय कुमार, महेश ठाकुर, सीमा, प्रेमचंद सहित विभिन्न स्कूलों के ओएसडी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!