सोलन पुलिस ने 10 दिनों में ही सुलझा दिया चोरी का मामला
सोलन पुलिस ने 10 दिनों में ही सुलझा दिया चोरी का मामला
नाबालिगों की संलिप्तता कर रही सभी को हैरान
कुनिहार, (ब्यूरो): आखिरकार चोरी की वारदात को सोलन पुलिस ने मात्र 10 दिनों के अंदर ही सुलझा दिया व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों सहित सामान तक बरामद कर लिया गया है। हैरानगी इस बात की जताई जा रही कि उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों शातिर नाबालिग है ।
जानकारी के अनुसार 11 जून को अजय कंवर गांव हरडी ने पुलिस थाना कुनिहार में अपने भवन से चोरी की घटित घटना बारे शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर कुनिहार पुलिस ने भी गहनता से जांच शुरू कर दी थी। क्षेत्र में लगे
सी सी. टी.वी के अतिरिक्त अन्य पूछताछ के दौरान पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों तक पँहुच गई । पकड़े गए पांच नाबालिग अपराधियो में दो जिला सोलन के अर्की क्षेत्र , दो नेरवा व एक रोहड़ू से संबन्धत रखता है। बताया जा रहा है कि उक्त पांचों शातिरों की उम्र 14 वर्ष से कम है।
इसी विभय बारे जब प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार फूलचंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र में घटित एक चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि सी. सी. टी. वी. फुटेज, क्षेत्र में अन्य पूछताछ के पश्चात पुलिस ने पांच नाबालिगों की संलिप्तता पाई व चोरी हुवा सामान भी बरामद कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही जारी है।