गायकी के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुकी हैं आनी की उभरती हुई गायिका उषा शर्मा
गायकी के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुकी हैं आनी की उभरती हुई गायिका उषा शर्मा
हिमाचल में जिलास्तरीय मेलों से लेकर अंतर्राष्ट्रीयस्तर समर फेस्टिवल में बिखेर चुकी हैं अपनी मखमली आवाज़ का जादू
विनय गोस्वामी : हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू की आनी क्षेत्र के एक छोटे से गाँव पावी (ग्राम पंचायत बटाला) से संबंध रखने वाली उषाशर्मा का बचपन से ही संगीत के प्रति जुनून था और सपना भी था संगीत के क्षेत्र में एक ऊँची उड़ान का, बस फिर क्या था उसी जुनून के साथ उषाशर्मा निकल पड़ी अपनी मंजिल की तरफ़, अपना सपना पूरा करने के लिए और धीरे-धीरे सपना पूरा भी हुआ। आज उषाशर्मा हिमाचल में जिलास्तरीय मेलों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला में भी अपनी मखमली आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं।
उषाशर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत बिषय में एमए किया है और पिछले तीन वर्षों से डॉ. टीसी कौल और प्रो. रोहित ठाकुर से संगीत की तालीम ले रही हैं।
इसके अलावा उषा शर्मा ने 2008 में वॉइस ऑफ़ कुल्लू टॉप- 9 में रहीं जबकि 2019 में किशोर नाईट विजेता रहीं साथ ही 2019 में यूथ फेस्टिवल में फोक सांग में प्रथम उपविजेता और 2024 में वॉइस ऑफ़ बुशहर प्रथम उपविजेता भी रहीं।
संगीत के क्षेत्र में उषाशर्मा प्रो. रोहित ठाकुर और प्रो.दीपक शर्मा और डॉ. टिंकू कौल को अपना गुरू मानती हैं ।