सिरमौर

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिक उपमंडल कफोटा में स्कूली बच्चों ने रैली आयोजित

 

रवि तौमर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिक उपमंडल कफोटा में स्कूली बच्चों ने रैली आयोजित की। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

शिलाई क्षेत्र के कफोटा में तपती गर्मी के बीच स्कूल के बच्चे सड़कों पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते यह बच्चे दरअसल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्थानीय … पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कफोटा बाजार में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को नारे भी लगाए। स्कूली बच्चों ने संदेश दिया कि यदि पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया गया और पर्यावरण इसी तरह दूषित होता रहा तो धरती पर गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा। जिससे धरती पर जीवन खतरे में पड़ जाएगा। बच्चों ने यह भी समझाया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संतुलित रखने में योगदान सुनिश्चित करें।

वही शिवम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि समूचा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इस विकट परिस्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों ने रैली आयोजित की। प्रधानाचार्य ने भी सभी लोगों से आवाहन किया कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आए, अधिक से अधिक पेड़ लगाए और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!