बडूही से चौकीमन्यार और जोल से तलमेहडा के मध्य सड़क पर पड़े गढ्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता
बडूही से चौकीमन्यार,और जोल से तलमेहडा के मध्य सड़क पर पड़े गढ्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता , आख़िर कब होगा समस्या का समाधान हल
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-जिला ऊना उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत पड़ती पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क तलमेहडा जोल बडूही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने से बाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के मध्य पड़े हुए गढ्ढों में बाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बहीं पर इस सड़क के किनारे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उसका कारण है सड़क पर पड़े गढ्ढे,बरसात का मौसम है और वारिश का पानी अक्सर इन गढ्ढों में भर जाता है और जब भी कोई बाहन बहां से गुजरता है तो गढ्ढों का पानी आस-पास बिखेरता है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशान होना पड़ता है।
बहीं पर स्थानीय लोगों में विजय शर्मा, सारांश शर्मा विशणु शर्मा सुखदेव शर्मा,सोम नाथ सुरेश ठाकुर रवि शर्मा, नरेंद्र शर्मा,खान साहब लायक मुहम्मद,करीम खान, राकेश कुमार,अजय कुमार सहित अन्य लोगों ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा तथा चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू सहित लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों से इस सड़क की जल्द से जल्द रिपेयर करने की मांग की है।
बहीं पर सब डिवीजन जोल से लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है जल्द ही समस्या का समाधान हल करवा दिया जाएगा। जिससे बाहन चालकों तथा पैदल चलने वाले राहगीरों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।