हिमाचल

बैजनाथ में पेयजल तथा सिंचाई सुविधा देना प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ में पेयजल तथा सिंचाई सुविधा देना प्राथमिकता : किशोरी लाल

130 लाख की पानी की योजनायें लोगों को समर्पित

शुभम सूद :  मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अवैरी तथा खडानाल में 1 करोड़ 30 लाख की पानी की योजनाओं को लोगों को समर्पित किया।
उन्होंने पंचायत खड़ानाल में 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनाई गई बहाव सिंचाई योजना जडुल कुहल तथा अवैरी में 10 लाख की लागत से लगाये विद्युतीकृत नलकूप लोकार्पण किया ।
उन्होंने बताया कि बहाव सिंचाई योजना से पंचायत हरेड, खडानाल और जवार नवोदय विद्यालय के आसपास की लगभग 1840 कनाल भूमि में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के लगभग 2500 किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग को इलाके की सभी कूहलों को भी सुचारू रूप चलाने के आदेश दिये गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई के लिये समय पर पानी उपलब्ध हो सके।
सीपीएस ने कहा कि हर घर को शुद्ध पेयजल तथा खेत खलिहान तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में है ताकि प्रदेश का किसान आर्थिक रूप में सुदृढ़ तथा स्वावलंबी बने। उन्होंने कहा चुनावों के दौरान उन्होंने देखा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे थे। विधायक निर्वाचित होने पर उन्होंने पेयजल आपूर्ति में सुधार करने को प्राथमिकता पर लिया है। वर्तमान कार्यकाल में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी को दूर कर लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
किशोरी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैरी में विद्युतीकृत नलकूप लगने से अवैरी के 400 परिवार को इसका लाभ होगा तथा लोगों को घरद्वार शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिये विभाग को निर्देश दिये गये हैं और नई पेयजल योजनाओं की डीपीआर तैयार करने को कहा गया है।
इसके उपरान्त सीपीएस ने खड़ानाल और अवैरी पंचायत में लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओ मोके पर निपटारा किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव,प्रधान अवैरी अश्वनी कुमार , प्रधान खडानाल रोहित जम्बाल , तुलसी राम , कृष्ण शर्मा , कुलदीप सोनी , मदन ठाकुर ,महेंद्र डोहरी , राजेन्द्र ठाकुर , विशाल बालिया, मखोली राम, सुरेश ठाकुर , सुरिन्द्र राणा, राजेश शर्मा , रणजीत राणा , अश्वनी ब्यास ,शान्ति कुमार , अजय गोड , पवन धीमान, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग राहुल धीमान, एसडीओ शरती शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!