ऊना

बंगाणा महाविद्यालय की छात्रा इशिता धीमान को किया महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित

बंगाणा महाविद्यालय की छात्रा इशिता धीमान को किया महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फाइनल ईयर की परीक्षा में  महाविद्यालय की छात्रा इशिता धीमान द्वारा 9वा स्थान करने के उपलक्ष पर उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर ने
इशिता धीमान को हिमाचली टोपी और मेमेंटो देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि  इस उपलब्धि से महाविद्यालय बंगाणा और इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल माह में आयोजित परीक्षा में हमारे महाविद्यालय की छात्रा इशिता ने टॉप 10 में 9 रैंक  बनाकर इस क्षेत्र और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है , यह छात्रा की कड़ी मेहनत और अध्यापकों का सही निर्देशन से ही संभव हो पाया है। इशिता पढ़ाई के अलावा एनएसएस, खेल,  कल्चर और रचनात्मक गतिविधियों में भी  बढ़चढ़ कर भाग लेती थी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले 2021 में हमारे महाविद्यालय की छात्रा रिया शर्मा ने हिमाचल विश्वविद्यालय टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह दोनों छात्रा अब हमारे महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणा के स्रोत है और उनमें नई ऊर्जा का संचालन होगा। इस अवसर पर उपप्राचार्य रेखा शर्मा, प्रोफेसर अणु लखनपाल, प्रोफ़ेसर अनिल शर्मा, प्रोफ़ेसर नंद लाल, डॉ. विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार, प्रोफेसर सिकंदर नेगी, डॉ. कुलदीप और प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!