हिमाचल

भीमाकाली माता मंदिर सराहन बुशहर की पवित्र छडी यात्रा श्रीखंड दर्शन करके बापिस पहुंची बेसकेम्प

भीमाकाली माता मंदिर सराहन बुशहर की पवित्र छडी यात्रा श्रीखंड दर्शन करके बापिस पहुंची बेसकेम्प

 

 

विनय गोस्वामी : श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में जहां प्रदेश और देश से श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं वहीं देवी- देवताओं की पवित्र छड़ी भी दर्शनों के लिए आ रही हैं ।

इसी कड़ी में पिछले 30 वर्षो से भीमाकाली सराहन से देवी माता की पवित्र छडी इस यात्रा में शामिल होती है।

शुक्रवार 20 जुलाई 2024 को भीमाकाली माता की पवित्र छडी श्रीखंड महादेव कैलाश की यात्रा कर बेसकेम्प सिंह गाड़ पहुंची जहाँ पर श्रीखंड सेवामंडल अरसु ने स्वागत किया।
भीमाकाली माता सरहान छड़ी यात्रा के कारदार उमेश नेगी,सूरत राम,कमल भारद्वाज,अमित,नवजीवन बुशेहरी,अमन, शिशुपाल,नवल अनिता ठाकुर,कमला देवी,सौरभ,की अगुवाई में श्रीखंड यात्रा पूरी की गई। श्री खंड सेवा मंडल अरसू के अध्यक्ष गोबिंद प्रसाद ने बताया कि 30 वर्षो से भीमाकाली माता की पवित्र छडी देव परम्परा अनुसार यात्रा करते आये हैं। सेवामंडल ने देवी माता के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में इस बार पांच हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा पूरी कर चुके हैं। बेसकेम्प सिंहगाड़ में प्रतिदिन भजन कीर्तन किया जा रहा है। डीसी चम्बा ने भी देवी माता भीमाकाली छड़ी के दर्शन किए।
भीमाकाली छड़ी के प्रभारी उमेश नेगी ने कहा कि देवी देवताओं को भी शिवशक्ति के दर्शन करना जरूरी है जिस परम्परा को पूरा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!