चंबा में हाई अलर्ट
Bhushan Gurung: पडोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में बढती आंतकी घटनाओं के मददेनजर चंबा जिला के सीमांत क्षेत्रों में तैनात पुलिस बलों को हाई अलर्ट पर रहते हुए विशेष चैकसी बरतने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा पर स्थापित बैरियरों पर हरेक वाहन की गहनता से जांच पडताल की जा रही है। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा घेरे को ओर मजबूत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा, कठुआ व किश्तवाड से सटी हुई है। जम्मू-कश्मीर के इन तीनों जिलों की उपरी धाराओं के अलावा वाहनों की आवाजाही वाले ख्ैारी के सेवा पुल, सलूणी के लंगेरा और पांगी की संसारी नाला चैक पोस्ट पर सुरक्षा प्रहरी के तौर पर तैनात आइआरबी के जवानों की तैनाती की गई है।
पिछले कुछ दिनों से डोडा में आंतकी वारदातों में बढौतरी के मददेनजर हिमाचल पुलिस की ओर से भी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसके तहत जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा, कठुआ व किश्तवाड जिलों के सीमांत क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों को हरेक गतिविधि पर कडी निगाह रखने को कहा गया है। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में छोटी व लंबी दूरी की पैट्रोलिंग बढाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा, कठुआ व किश्तवाड जिला के सीमांत क्षेत्र पर स्थापित पुलिस बैरियरों पर तैनात पुलिस जवानों को सुरक्षा को लेकर ओर चैकसी बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि वह डोडा, किश्तवाड व कठुआ जिला के पुलिस अधीक्षकों के साथ पूरी तरह संपर्क बनाए हुए हैं। और सुरक्षा की दृष्टि से अहम इनपुट का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है।