बिलासपुर

युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे नशे से बचाने के लिए उठाए जायेंगे प्रभावी कदम — नवनियुक्त एस पी बिलासपुर संदीप धवल

युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे नशे से बचाने के लिए उठाए जायेंगे प्रभावी कदम — नवनियुक्त एस पी बिलासपुर संदीप धवल

राजेंद्र ठाकुर : बिलासपुर जिले में भावी युवा पीढी को चिटटे जैसे नशे से बचाने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। वर्तमान समय में अधिकतर युवा नशे की गिरफत में आ रहे हैं जिन्हें नशे से बाहर निकालना जरूरी हैं। यह कार्य उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में अगर इस तरह के मामलों में किसी पुलिस कर्मचारी अधिकारी की संलिप्ता पाई जाएगी । तो उस पुलिस कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिले में बढ रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां पर बुधवार को नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक संदीप धवल कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एसपी संदीप धवल ने कहा कि विभिन्न सडक हादसों के अधिकतर मामलों युवाओं काल का ग्रास बन रहे हैं। इसलिए उनकी दूसरी प्राथमिकता सडक हादसों में कमी लाना है।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अधिकतर लोग आनलाईन ठगी के शिकार हो रहे। इस तरह के मामलों को रोकने के लिए साईबर सैल को पहले से अधिक मजबूत किया जाएगा। तथा साईबर सैल मेें तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण करवाकर पूरी तरह दक्ष किया जाएगा। ताकि साईबर सैल सही तरीके से साईबर अपराध से जुडे मामलों को सुलझा सके। इसके अलावा पुलिस लोगों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!