ऊना

महाविद्यालय बंगाणा में पीजी के छात्रों के लिए एडमिशन 22 जुलाई से 31 जुलाई तक 

महाविद्यालय बंगाणा में पीजी के छात्रों के लिए एडमिशन 22 जुलाई से 31 जुलाई तक
राकेश राणा बंगाणा ऊना — अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 2024-25 नए सत्र का आरंभ होने जा रहा है। प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने बताया कि एम. ए हिंदी, एम. ए इंग्लिश, एम. कॉम के विद्यार्थी महाविद्यालय की admission.gcbangana.ac.in की साइट पर जाकर 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।एम. ए हिंदी, एम. ए इंग्लिश, एम. कॉम के विद्यार्थियों को फॉर्म भरकर महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे। पहली मेरिट आधारित सूची 1 अगस्त 2024  को सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। 2 से 3 अगस्त 2024 तक विद्यार्थी अपनी फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं। दूसरी सूची 5 अगस्त लगा दी जाएगी। विद्यार्थी 6 अगस्त को अपनी फीस जमा करवा सकते है। एडमिशन के पश्चात नियमित कक्षाएं होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व वर्ष 2023 में महाविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवी ऋषभ चौधरी ने एनएसएस का सर्वोच्च राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया । खेलकूद के क्षेत्र में  हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला चैंपियनशिप में महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रथम स्थान  प्राप्त कर इतिहास रचा । इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में महाविद्यालय के छात्र परवीन मनकोटिया ने कांस्य पदक जीता। एनएसएस के दो छात्राओं श्वेता ने राज्यस्तरीय प्री रिपब्लिक डे  कैंप में और नीलम ने नॉर्थ जॉन फ्री रिपब्लिक डे कैंप में भाग लिया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय बंगाणा में प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!