धर्मशाला

जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन अंडर-15 एवं अंडर-17 प्रतियोगिता 13 जुलाई से धर्मशाला में होगी आयोजित

जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन अंडर-15 एवं अंडर-17 प्रतियोगिता 13 जुलाई से धर्मशाला में होगी आयोजित

इस वर्ष से अंडर-9 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन।

राकेश कुमार : जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन धर्मशाला में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। इस बैठक में जिला युवा एवं खेल सेवाएं विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला की तरफ से सीनियर कोच सतिंदर शर्मा एवं अंकित चंबियाल उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस बैठक में इस वर्ष जिला स्तर की
प्रतियोगिताओं का आयोजन को निर्धारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडर 15 आयु वर्ग एवं अंडर 17 आयु वर्ग जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता धर्मशाला में 13 एवं 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 9 वर्ग की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, हिमाचल में अंडर 9 वर्ग की प्रतियोगिता करने वाला पहला जिला कांगड़ा होगा इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इससे पहले भी 2022 में कांगड़ा ही पहला जिला था जिसने अंडर-11 आयु वर्ग की प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की थी, उसके पश्चात 2023 में पूरे हिमाचल में अंडर- 11 आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ हर वर्ष नए इवेंट के साथ बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने में कार्य कर रहा है।

इस वर्ष से जिला स्तर पर हर एक वर्ग की कैश प्राइज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस बैठक में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सर्व चंद धीमान, मालविका पठानिया, पंकज शर्मा, गौरव चड्ढा, सतपाल शर्मा, रविंद्र कपूर, कर्म चंद राठौर, अनुभव वालिया, संदीप ढींगरा, विक्रम चौधरी, पवन चौधरी, अनिल राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि संजय आचार्य एवं विश्वनाथ मलकोटिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!