फुटबॉल के फाइनल में चंडीगढ़ विजेता व 16 आर्मी एफ. सी. रही उप विजेता
फुटबॉल के फाइनल में चंडीगढ़ विजेता व 16 आर्मी एफ. सी. रही उप विजेता
बराबरी पर रहने के पश्चात पैनल्टी शूट आउट से हुवा निर्णायक फैंसला
कुनिहार में अशोक मैमोरियल व हरि मैमोरियल डे एंड नाइट ओपन फुटबॉल प्रत्तियोगिता का समापन
कुनिहार, (ब्यूरो ): कुनिहार में चल रहे अशोक भारद्वाज व हरि भारद्वाज मैमोरियल ओपन डे एंड नाइट फुटबॉल प्रत्तियोगिता का विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्यतीथी व्यपार मंडल के प्रधान धीरज ठाकुर के प्रतिनिधि के तौर पर पुत्र मुकुल ठाकुर ने शिरकत की । देर सांय फुटबॉल का फाइनल मुकाबला 16 आर्मी एफ़. सी. एवं चण्डीगल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। दोनों ही टीमो ने खेल मैदान में अपना शानदार प्रदर्शन किया व दोनों ही टीमो ने एक एक गोल दागकर मैच बराबरी पर रखा। ततपश्चात दोनों ही टीमो के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया । लेकिन काफी संघर्ष के पश्चात भी दोनों ही टीमें एक दूसरे पर कोई गोल नही कर पाई। मैच का निर्णय पैनल्टी शूट आउट से किया गया। जिसमें 16 आर्मी एफ़. सी. ने 4 एवं चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब ने 5 गोल दागकर अशोक भारद्वाज व हरि भारद्वाज मैमोरियल ओपन डे एंड नाइट फुटबॉल प्रत्तियोगिता की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
फुटबॉल प्रत्तियोगिता के पारितोषिक वितरण समाहरोह में बेस्ट गोल किप्पर का खिताब 16 आर्मी एफ़. सी. के प्लेयर विपिन सिंह, बेस्ट प्लेयर का खिताब 16 आर्मी एफ़. सी. के प्लेयर मंडल व संपूर्ण मैच में सर्वाधिक स्कोर का खिताब चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब के प्लेयर नवदीप को दिया गया। पारितोषिक वितरण समाहरोह के दौरान बतौर मुख्यतीथी क्षेत्र के व्यपारी एवं समाजसेवी रोहित झांजी व हिमांशु झांजी ने विजेता एवं उप विजेता रही दोनों ही टीमो को ट्राफी एवं नगद उचित राशि देकर पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व मुख्यतीथी के आगमन पर अशोक मैमोरियल व हरि मैमोरियल के आयोजन कर्ता अध्यक्ष युवा क्लब हाटकोट परीक्षित शर्मा व अध्यक्ष श्रीराम लीला जनकल्याण समिति कुनिहार रोहित जोशी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 16 आर्मी एफ़. सी. के कोच अमित ने कहा कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए कुनिहार क्षेत्र के युवाओं की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने उम्मीद से अधिक सराहनीय कार्य किया है। फुटबॉल जैसी प्रत्तियोगिता का डे एंड नाइट में करवाया जाना कोई आसान कार्य नही होता। पारितोषिक वितरण समाहरोह के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्रि, उप प्रधान रोहित जोशी, वार्ड मेम्बर, मैच रेफरी मनोज गर्ग, राहुल ठाकुर, राकेश झांजी, पुनीत अत्रि, दीपक ठाकुर, सजंय जोशी, सुमित शर्मा, रोहित ठाकुर, नीतीश भारद्वाज आशीष द्विवेदी, सहित वालिंटियर आदित्य नेगी, सूर्यांश गर्ग, शानू शर्मा, साहिल जोशी, पुलकित शर्मा, कार्तिक भारद्वाज, हरीश गर्ग, दीपक करीर, अच्युतम शर्मा साहित्य अन्य मौजूद थे।