ऊना

श्री केदारनाथ धाम के लिए बंगाणा से पहला जत्था हुआ रवाना।

श्री केदारनाथ धाम के लिए बंगाणा से पहला जत्था हुआ रवाना।
राकेश राणा बंगाणा ऊना — काबड़ यात्रा के लिए जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा से हर वर्ष  की तरह इस वर्ष भी 20वीं कावड़ यात्रा के लिए पहला जत्था रविवार शाम रवाना हुआ। अभय राणा ने बताया कि काबड यात्रा 21 जुलाई से 2 अगस्त को गौमुख से केदारनाथ मंदिर तक पैदल जाएगी। इससे पहले रविवार देर शाम को बंगाणा से पहला जत्था काँवड यात्रा के लिए सदाशिव मन्दिर से माथा टेककर रवाना हुआ और सुबह हरिद्वार पहुंचा, जहाँ पर पहले जत्थे ने गंगा माता का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि हर वर्ष हरा महिना मतलब सावन महीने में काँवड देशभर से हरिद्वार से गंगाजल अपने कंधों पर उठाकर अपने गृह क्षेत्र में शिवलिंग पर गंगाजल का अभिषेक करते हैं। यात्रा के दौरान भक्तों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था परंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष रूप से यात्रा को सुगम बनाया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से विशेष व्यवस्था का सहयोग कांवड़ियों को हर वर्ष जगह जगह मिलता है। अभय राणा ने बताया कि बंगाणा से कांवड़ियों का दूसरा जत्था 18 जुलाई को हरिद्वार के लिए जाएगा जिसमें बंगाणा से भारी मात्रा में काँवड हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और हम सभी शिव भक्तों से आग्रह करते हैं कि सावन के महीने में शिव भक्ति में किसी भी प्रकार की चूक ना करें और व्यवस्थित तरीके से काँवड यात्रा पर जाएं ।
काँवड यात्रा के पहले जत्थे में बंगाणा से बबलू कटोच, हैप्पी खुल्लर, नीरज लाला, अभय राणा, चंद्रमोहन सिंह, कुलदीप कुमार, अनुराग शर्मा, बीरबल किशोर, बाबू राम, सुमित कुमार, कुमेर सिंह, नरेश शर्मा, बिट्टू राम, अकुंश कुमार, राम पाल,विपिन शर्मा, रजत शर्मा,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार, विपिन कुमार रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!