सरकार पैंशनर्स को संघर्ष के रास्ते पर जाने के लिए कर रही मजबूर: महासंघ
सरकार पैंशनर्स को संघर्ष के रास्ते पर जाने के लिए कर रही मजबूर: महासंघ
कुनिहार, (ब्यूरो): सरकार पैंशनर्स संबंधित मांगो को लेकर गंभीर दिखाई नही दे रही है। हमे संघर्ष के रास्ते पर जाने को मजबूर होना पड़ेगा। यह बात कुनिहार मे महामंत्री भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश इंद्रपाल शर्मा ने कही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुवे कहा कि सरकार प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियो एवं पैंशनर्स के वेतनमान औऱ 12 प्रतिशत मॅहगाई भत्ते की हजारों करोड़ रुपयों की राशि को दबाकर बैठी हुई है। जिसको लेकर इन वर्गों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है तथा सरकार इन वर्गों को अपनी मांगों को लेकर संघर्ष के रास्ते मे जाने के लिए मजबूर कर दिया है। शर्मा ने कहा कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रही है। इतना ही नही हमारे सहयोगी संगठन पथ परिहंन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने मजबूर होकर अपनी मांगो को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसे भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ का पूर्ण समर्थन रहेगा।
बहुत शीघ्र हमारे अन्य 6 सहयोगी संघो के वरिष्ठ नेताओ के साथ मिलकर आगामी रणनीति तय की जाएगी । सभी संगठन एक बैनर तले सयुक्त रूप से सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, श्यामानंद शांडिल, गोपाल कृष्ण, सुशील शर्मा, जगदीश चन्देल, ओम राणा, आदि उपस्थिति रहे।