बंगाणा के हटली पंचायत के नारगडू के सुरेंद्र फौजी के घर साढ़े पांच लाख की चोरी
बंगाणा के हटली पंचायत के नारगडू के सुरेंद्र फौजी के घर साढ़े पांच लाख की चोरी
नकदी,सोने चांदी के आभूषण ले उड़ा ले गए चोर ,पुलिस ने किया मामला दर्ज,
घर में एक कमरे में सोया था परिवार,दूसरे कमरे की खिड़की की ग्रिल हटाकर दिया चोरी को अंजाम,
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत हटली के गांव नारगडू और मरोट में बीती रात दो जगह चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। और करीब साढ़े पांच लाख की नकदी और गहने चुराए है। बहीं सूचना मिलने पर बंगाणा पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया। और परिवारों के ब्यान कलमबद्ध किए। थाना प्रभारी बंगाणा अनिल उपाध्याय ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार चंदेल गांव नारगडू द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। कि उनके घर पर सोमवार रात को चोरी हुई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और देखा कि जिस कमरे में सुरेंद्र चंदेल और पत्नी सावित्री देवी यानी तीन लोग सोए थे। उस कमरे के साथ लगते कमरे की खिड़की की ग्रिल को उखाड़ कर चोर कमरे के अंदर गए है। और अंदर रखी अलमारी से नकदी और गहने यानी साढ़े पांच लाख चुराए है। और यह शातिर आरोपी मक्की के खेतो से पैदल होते हुए कमरे तक पहुंचे है। और इतनी सफाई से चोरी की है। कि साथ लगते कमरे में सोए घर के परिवार को भनक नहीं लगने दी है।
बहीं दूसरी तरफ केहर सिंह के घर पर भी चोरी करने के इरादे से चोर गए है। लेकिन समान बिखेरने के अलावा घर से कुछ चुराया नहीं है। लेकिन सुरेंद्र कुमार चंदेल के घर से नकदी और गहने कुल मिलाकर साढ़े पांच लाख पर हाथ साफ कर गए हैं।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों को तलाश जारी है। और पुलिस का एक विशेष दस्ता आरोपियों की तलाश कर रहा है। और जहां से आरोपी मक्की के खेतो के माध्यम से पैदल कमरे में पहुंच कर चोरी
बहीं दूसरी तरफ केहर सिंह के घर पर भी चोरी करने के इरादे से चोर गए है। लेकिन समान बिखेरने के अलावा घर से कुछ चुराया नहीं है। लेकिन सुरेंद्र कुमार चंदेल के घर से नकदी और गहने कुल मिलाकर साढ़े पांच लाख पर हाथ साफ कर गए हैं।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों को तलाश जारी है। और पुलिस का एक विशेष दस्ता आरोपियों की तलाश कर रहा है। और जहां से आरोपी मक्की के खेतो के माध्यम से पैदल कमरे में पहुंच कर चोरी को अंजाम दिया है। उस रास्ते की शनाख्त की जा रही हैं। और यह भी अंदेशा है। कि कोई आसपास यानी लोकल व्यक्ति भी इस चोरी के मामले में संलकिप्त हो सकता है। रवि शर्मा ने कहा कि फिलहाल पुलिस दस्ता आरोपियों को धड़पकड़ करने के लिए दबिश दे रहा है।