शिमला

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे

पुष्पेंद्र चौधरी : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान शहरी विधायक हरीश जनारथा, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसडीएम भानु व एक्सीएन मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले ओल्ड बस स्टैंड गुरुद्वारा के पास हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया गया। यहां सोमवार रात को भूस्खलन हो गया था। जिस कारण सड़क धस गई है। यहां एहतियात के तौर पर तिरपाल लगाए गए हैं। मंत्री ने कार्य को जल्द करने के निर्देश दिए। इसके बाद दूसरे चरण में लक्कड़ बाज़ार आइस स्केटिंग रिंक का दौरा किया गया। यहां स्मार्ट सिटी के तहत लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है। यहां नगर निगम द्वारा 8 दुकानदारों को बारिश के चलते किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि यहां पहले 20 दुकानों को शिफ्ट किया गया है। अब फिर 8 दुकानों को शिफ्ट किया जा रहा है।

इसके लिए नगर निगम द्वारा रोपवे ऑथोरिटी को लिखित में दुकानों को शिफ्ट करने के लिए अनुमति मांगी गई है। रोपवे की तरफ से अनुमति मिलने के बाद शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद आईजीएमसी के समीप चल रहे पार्किंग के निर्माण का निरीक्षण किया गया। जबकि चौथे चरण में आईजीएमसी, कैंसर अस्पताल के न्यू ब्लॉक का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!