आरएल कथानिया ने संभाला एसएचओ स्वारघाट का कार्यभार
आरएल कथानिया ने संभाला एसएचओ स्वारघाट का कार्यभार
राजेंद्र ठाकुर : पुलिस थाना स्वारघाट में इंस्पेक्टर आरएल कथानिया बतौर थाना प्रभारी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने स्वारघाट थाना में 4 जुलाई को अपना पदभार संभाल लिया है। मंडी के सरकाघाट से ताल्लुक रखने वाले रूप लाल कथानिया इससे पहले थाना सदर में बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे रहे थे | अब उन्हें थाना स्वारघाट में थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेवारी मिली है |
शनिवार को उन्होंने व्यापार मंडल स्वारघाट के साथ बैठक की | इस बैठक में व्यापार मंडल स्वारघाट के प्रधान अजय ठाकुर, महामंत्री तिलक राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गुरपाल शर्मा और मिडिया प्रभारी रोहित ठाकुर मौजूद रहे | बैठक में स्वारघाट कस्बे की समस्याओ व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई | पेट्रोल पम्प स्वारघाट से शिव मन्दिर तक पुलिस की रात्री गश्त किये जाने का निर्णय लिया गया | व्यापार मंडल द्वारा स्वारघाट अप्पर मार्किट के दुकानदारों की गाडियों को हिल टॉप के पास बने मैदान और लोअर मार्किट के दुकानदारों की गाड़ियाँ शिव मन्दिर के पास बने मैदान में खड़ी करने का सुझाव दिया गया ताकि बाजार में जाम न लगे और ग्राहकों को वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके | इससे कारोबार में भी बढौतरी हो सकती है | वहीँ थाना प्रभारी कथानिया ने बिलासपुर और सोलन की सीमा का फायदा उठाने वाले शरारती तत्वों एवं चिट्टा तस्करों पर कड़ी कारवाई करने का भरोसा दिया | इसके साथ ही कथानिया ने कहा कि स्वारघाट में प्रॉक्सी वॉर यानि चिट्टे को खत्म करने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह नशा पीढि़यों को बर्बाद करने वाला है। इसलिए चिट्टे को समाज से भगाने के लिए परस्पर सहयोग जरूरी है।
आरएल कथानिया 1986 से एक कांस्टेबल के तौर पर पुलिस विभाग में आए। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जुंग्गा व कांगड़ा में ड्रिल इंस्ट्रक्टर, एंटी टैरारिस्ट स्क्वायड, बम डिस्पोज यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एनएसजी मानेसर में बम डिस्पोज ट्रेनिंग शिविर में करीब 22 राज्यों के ट्रेनरों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आरएल कथानिया के कार्य करने की शैली बिलकुल अलग है