मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
- यह यात्रा आधिकारिक तौर पर 26-08-2024 से लेकर 11-09-2024 तक होगी।
- बेस कैम्प हडसर में मैडिकल चैकअप में अस्वस्थ पाए जाने पर यात्रा पर जाने की अनुमति नही होगी।
- पंजीकरण करना अनिवार्य है बिना पंजीकरण के यात्रा करने पर किसी भी बेस कैम्प से वापिस भेजा जा सकता है।
मणिमहेश यात्रा के दौरान क्या करेंः-
- यात्री अपना पंजीकरण आवश्य करवाएं : https://www.manimaheshyatra.hp.gov.in/register
मणिमहेश यात्रा के दौरान क्या न करेंः-
- सुवह 04 बजे से पहले और शाम 05 बजे के बाद बेस कैम्प हडसर से यात्रा न करें।
- बिना पंजीकरण एंव चिकित्सकीये रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें।
- अपने साथियों का साथ न छोडे जबरदस्ती चढाई न चढें व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है।
- खाली प्लास्टिक की बोतलें एवं रैपर इत्यादि खुले में न फेकें बल्कि अपने साथ वापिस लाकर कूडादान में डाले।
- जडी बूटियों एंव दुर्लभ पौधों से छेड छाड न करें।
- किसी भी प्रकार के नशीलें पदार्थो मांस मदिरा झ्त्यादि का सेवन न करें। यह एक धर्मिक यात्रा है इसकी पवित्रता का ध्यान रखें
- पवित्र मणीमहेश डल झील के आस-पास कच्चरा, गीले कपडे और स्नान उपरान्त अपने अधोवस्त्र इधर-उधर न फैकें तथा इन्हे नजदीक स्थापित कूडादान में डालें।
- छः सप्ताह से ज्यदा गर्भवती महिलाएं यात्रा न करें।
- यात्रा के दौरान चप्पलों के बजाय जूतों का प्रयोग करें, क्योंकि रास्ता दुर्गम होने की वजह से चोट इत्यादि लग सकती है।
- किसी भी प्रकार के छोटे रास्ते (Short Cut) का प्रयोग न करें।
- प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
- यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे वातावरण दूषित हो तथा पर्यावरण को किसी प्रकार की कोई हानी न हो।
- यात्रा के दौरान मौसम खराब होने पर हडसर व डल झील के बीच धन्छो, सुन्दरासी, गौरीकुण्ड एवं डल झील पर सुरक्षित जगह पर रूकें। मौसम अनुकूल होने पर ही यात्रा आरम्भ करें।